04-Jul-2023 06:59 PM
5898
मुंबई, 04 जुलाई (संवाददाता) भूषण कुमार, निर्मित आयुष्मान खुराना और रोचक कोहली का गाना ‘रातां कालियां’ रिलीज़ हो गया है।गायक और अभिनेता आयुष्मान खुराना ,संगीतकार रोचक कोहली के साथ मिलकर पंजाबी-पॉप फ्यूजन सिंगल 'रांता कालियां' लेकर आये हैं। यह गाना गुरप्रीत सैनी और गौतम शर्मा द्वारा लिखा गया है।टी-सीरीज़ के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार ने कहा, हर बार जब आयुष्मान और रोचक एक साथ आते हैं, तो वे एक संगीतमय उत्कृष्ट कृति बनाना सुनिश्चित करते हैं। 'रातां कालियां' उनकी जादुई धुनों में से एक है और मुझे यकीन है कि लोग इस गाने को ज़रूर पसंद करेंगे।आयुष्मान खुराना ने 'रातां कलियां' के बारे में अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "यह गाना भावनाओं के सार को दर्शाता है और मुझे उम्मीद है कि यह लोगों की प्लेलिस्ट का एक पसंदीदा हिस्सा बन जाएगा। मेरे बचपन के दोस्त रोचक कोहली के साथ काम करना मेरे लिए हमेशा से ही खास रहा है। वह बेहद भावुक, बहुमुखी हैं और उन्होंने इस रचना में अपनी आत्मा डाल दी है।संगीतकार रोचक कोहली ने कहा, आयुष्मान और मेरे बीच बहुत अच्छी दोस्ती है। 'रातां कलियां' हमारे लिए बेहद खास है और कुछ खास भावनाओं को अनोखे ढंग से प्रस्तुत करता है। हम दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं ।गीतकार गुरप्रीत सैनी ने कहा, हम एक ऐसा गाना बनाना चाहते थे जो हर उस व्यक्ति को पसंद आए जिसने अलगाव का दर्द झेला है। गीतकार गौतम शर्मा ने कहा रातां कलियां' एक खूबसूरत धुन है और मुझे उम्मीद है कि श्रोता वही भावनाएं महसूस करेंगे जो टीम ने डालने की कोशिश की है और गाने के साथ गहराई से जुड़ेंगे।निर्देशक डार गाई ने कहा, आयुष्मान खुराना अपने प्रदर्शन में गहराई और इंटेंसिटी लाने में कभी असफल नहीं होते हैं। हमारा उद्देश्य विसुअल नरेटिव तैयार करना था जो गीत को पूरक करता हो और हमने एक न्यूनतम मार्ग अपनाने का विकल्प चुना।आयुष्मान खुराना ने टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित 'रातां कालियां' पर रोचक कोहली के साथ मिलकर काम किया है। आयुष्मान पर यह गाना अब टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।...////...