22-Mar-2025 12:28 AM
4660
हाजीपुर, 21 मार्च (संवाददाता) जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुये कहा कि विकल्पहीनता के कारण बिहार की जनता को राजद और भाजपा में से किसी एक को चुनना पड़ा, इस बार लोगों के पास चुनने के लिए जन सुराज बेहतर विकल्प है।
श्री किशोर शुक्रवार को जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत एक दिवसीय दौरे पर वैशाली पहुंचे। वैशाली पहुंचने पर श्री किशोर का अंजान पीर चौक, सुभाई चौक हाजीपुर, बेलकुंडा चौक, रानी पोखर, कन्हौली, फुलवरिया, मंगरू चौक महुआ आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने महुआ प्रखंड स्थित गांधी मैदान में मौजूद हजारों लोगों को संबोधित किया।...////...