मुबंई 03 अगस्त (संवाददाता) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में नशीले पदार्थ मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री क्रिसन परेरा लगभग एक महीना जेल में बिताने के बाद रिहा होकर मुबंई लौट आयी है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।सुश्री परेरा को एक अप्रैल को शारजाह हवाई अड्डे पर एक स्मृति चिन्ह के अंदर नशीले पदार्थ पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था।अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि उसे कुछ लोगों ने फंसाया था, जिसे बाद में मुंबई अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया।सुश्री परेरा को शारजाह में अधिकारियों ने मामले की जांच के बाद रिहा कर दिया था, लेकिन कुछ कानूनी औपचारिकताओं के कारण वह तुरंत यहां नहीं लौट सकी।यूएई के अधिकारियों ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अभिनेत्री को भारत जाने की अनुमति दे दी।अधिकारी ने कहा कि इसके बाद अभिनेत्री मुंबई लौट आई है, वह दिन में मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेंगी।...////...