मुंबई, 04 अगस्त (संवाददाता) प्रिंस ऑफ पॉप कहे जाने वाले प्रसिद्ध गायक-गीतकार अरमान मलिक का अंग्रेजी सिंगल 'स्लीपलेस नाइट्स' रिलीज हो गया है।अरमान मलिक ने कहा, जिससे आप प्यार करते हैं उसके साथ कुछ न करना किसी के भी साथ कुछ भी करने से बेहतर है। मेरा नया रिकॉर्ड 'स्लीपलेस नाइट्स' एक पॉप गीत है जो किसी के साथ गहराई से प्यार करने की जबरदस्त भावना को चित्रित करता है। 'स्लीपलेस नाइट्स' अरमान मलिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और अन्य सभी लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।...////...