अभ्युदय: द यूथ राइजेज में अजीज की प्रस्तुति ने बांधी समां
09-Dec-2023 07:35 PM 6830
जयपुर 09 दिसंबर (संवाददाता) जयपुरिया इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट जयपुर के दो दिवसीय इंटरनेशनल नेशनल इंटरकॉलेजिएट यूथ फेस्ट “अभ्युदय: द यूथ राइजेज” में मशहूर गायक नकाश अज़ीज़ ने अपने शानदार प्रस्तुति से समां बांध दिया। इस कार्यक्रम के पहले दिन शुक्रवार को नकाश अज़ीज़ ने अपने सुपरहिट गाने “करंट लगा रे, फ़िकर नॉट, स्लो मोशन, नच मेरी जान” की प्रस्तुति से समां बांध दिया। उदघाटन सत्र में मिस एलीट राजस्थान ईशा अग्रवाल और मिस एलीट राजस्थान उपविजेता नेहा शेखावत के साथ आरबीएस बिजनेस स्कूल, यूएसए के सहायक डीन डॉ. डिट्रिच सचान्ज़ मेहमान के रूप में शामिल हुए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^