अडानी मामले की जांच जेपीसी से कराएं मोदी : राहुल
31-Aug-2023 06:25 PM 3632
मुंबई 31 अगस्त (संवाददाता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह को लेकर दो वैश्विक फाइनेंशियल अखबारों में छपी खबरों के हवाले से आरोप लगाया है कि अडानी समूह ने देश का पैसा विदेश भेजकर उसके जरिये देश के शेयर बाजार को प्रभावित करके अत्यंत गंभीर आर्थिक अपराध किया है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त संसदीय समिति(जेपीसी) का गठन करके इसकी व्यापक जांच करानी चाहिए। विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में शामिल होने मुंबई आए श्री गांधी ने गुरुवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दो वैश्विक फाइनेंशियल अखबारों ने अपनी खोजी रिपोर्ट से खुलासा किया है कि अडानी समूह ने एक अरब डॉलर विदेश भेज कर उसी पैसे से फिर देश के शेयर बाजार को प्रभावित करके बड़े स्तर पर ढांचागत विकास का काम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि शेयर बाजार से खिलवाड़ करने के काम में दो विदेशी नागरिक शामिल रहे हैं जिनमें एक चीन का रहने वाला व्यक्ति भी है। यह देश की जनता का पैसा था जिसका इस्तेमाल विदेश से शेयर बाजार को प्रभावित करने के लिए किया गया है। कांग्रेस नेता ने इसे बड़ा घोटाला बताया। उन्होंने कहा कि इस घोटाले का खुलासा ऐसे समय पर हुआ है जब विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक मंच जी-20 का सम्मेलन भारत में हो रहा है। यह भारत की प्रतिष्ठा का मामला बन गया है इसलिए इसकी जेपीसी जांच करनी जरूरी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^