31-Aug-2023 07:43 PM
2450
नयी दिल्ली,31अगस्त (संवाददाता) केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सितंबर में देशभर में छठा राष्ट्रीय पोषण माह मनायेगा।
मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि एक महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विशेष स्तनपान और पूरक आहार के प्रमुख विषयों पर ध्यान केंद्रित करने वाले अभियानों के माध्यम से जमीनी स्तर पर पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए देश भर में केंद्रित प्रयास किए जाएंगे। स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा (स्वस्थ बाल प्रतियोगिता) जैसी गतिविधियों का उद्देश्य पोषण और समग्र कल्याण के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना है। पोषण भी पढाई भी - पोषण के साथ-साथ शिक्षा , मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) के माध्यम से पोषण में सुधार, जनजातीय-केंद्रित पोषण संवेदीकरण, और परीक्षण, उपचार, बातचीत के माध्यम से एनीमिया को संबोधित करना शामिल होगा। इसके अतिरिक्त, पोषण माह के तहत जन आंदोलन आंदोलन 'मेरी माटी मेरा देश' के तहत एकजुट उत्सव के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।
मंत्रालय के अनुसार समग्र पोषण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए समुदाय के विभिन्न वर्गों को शामिल करते हुए, गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर आउटरीच कार्यक्रम, पहचान अभियान, शिविर और घरेलू दौरे आयोजित किए जाएंगे। व्यक्तिगत और सामुदायिक दोनों स्तरों पर पोषण संबंधी व्यवहार को प्रोत्साहित करना अभियान के लक्ष्यों को साकार करने में एक महत्वपूर्ण घटक है। मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के माध्यम से इस उद्देश्य को आगे बढ़ाया जा रहा है।
इसके लिए, एक से 30 सितंबर तक सभी के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाएगा। अभियान की शुरुआत के बाद से, देश भर में पांच सफल पोषण माह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।...////...