15-Sep-2023 07:31 PM
3561
अजमेर 15 सितंबर (संवाददाता) राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने कहा है कि अगर कांग्रेस आलाकमान में नई लीडरशिप को आगे बढ़ाने की क्षमता होती तो उनके सचिन पायलट प्रदेश के मुख्यमंत्री होते।
डा पूनियां अजमेर में भाजपा परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ के मौके पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शुक्रवार को यह बात कही। कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा “श्री पायलट मेरे अच्छे मित्र हैं, अगर कांग्रेस आलाकमान में नई लीडरशिप को आगे बढ़ाने की क्षमता होती तो सचिन पायलट मुख्यमंत्री होते।”
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की गुटबाजी की हकीकत है कि वर्ष 2018 में कांग्रेस सरकार गठन के समय दो दो मुख्यमंत्री के नारे लगे, फिर मंत्रिमंडल गठन को लेकर और कमरों के आवंटन को लेकर खुलकर अंतरकलह सामने आई जो लगातार पूरे पांच साल रही।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहे और कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार का खुला तांडव चला।
डा पूनियां ने कहा कि भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा को पूरे राजस्थान में जनता का शानदार समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा को पूरे राजस्थान में जनता का शानदार समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है, यह यात्रा प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों तक जाएगी, लगभग 10 हजार किलोमीटर चलकर यात्रा पूरी होगी। उन्होंने बताया कि परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को जयपुर में पूरे प्रदेश के बूथ कार्यकर्ताओं के ऐतिहासिक सम्मेलन में भाग लेंगे।...////...