26-Jun-2022 11:08 PM
3395
अगरतला 26 जून (AGENCY) त्रिपुरा में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने शहर में कड़ी सुरक्षा वाले स्थल पर कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की। इस घटना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बिरजीत सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गये है।
इस दौरान हुई हिंसा में बदमाशों ने कांग्रेस भवन में घुसकर कांग्रेस समर्थक रोनी मियां को चाकू मार दिया और कई अन्य लोगों को पीटा और पुलिस की मौजूदगी में कुछ मोटरसाइकिलों और वाहनों को नष्ट कर दिया।
पुलिस ने किसी भी बदमाश को हिरासत में नहीं लिया है।
उपचुनाव जीतने वाले कांग्रेस नेता सुदीप रॉयबर्मन ने आरोप लगाया, “एक मंत्री के उकसाने पर भाजपा युवा कैडर के अपराधियों ने अचानक कांग्रेस भवन पर हमला किया है जब हम सभी दोपहर के भोजन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। मैं शांति बनाए रखने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों की प्रतिक्रिया देखकर हैरान हूं वे चुप थे।”
उन्होंने कहा कि जीत के एक घंटे के भीतर यदि भाजपा ने विपक्ष के पार्टी कार्यालय पर हमला किया और पुलिस की मौजूदगी में दिन के उजाले में अपने कार्यालय के अंदर एक पार्टी के प्रमुख को मारने का प्रयास किया, तो यह स्पष्ट रूप से उनकी बौखलाहट संकेत है और उनकी ओर से एक संदेश भेजा गया है कि भाजपा अब है अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों के हाथ में है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मुख्यमंत्री का इस घटना में कोई समर्थन है।”
इस बीच, पुलिस ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भाजपा पार्षद शिल्पी सेन के साथ एक मामूली घटना हुई। जब वह आईजीएम अस्पताल के पास मतगणना हॉल से लौट रही थीं। उसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन पर हमला किया।
हमले के तुरंत बाद शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ और सूचना मंत्री सुशांत चौधरी पुलिस थाने पहुंचे और हिंसा करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग की।
मुख्यमंत्री ने हालांकि,भाजपा सहित सभी राजनीतिक दलों के समर्थकों से राज्य में शांति बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिए है।...////...