अजित पवार ने रत्नागिरि में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की
19-Jul-2023 03:10 PM 6607
मुंबई, 19 जुलाई (संवाददाता) महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कोकण इलाकों में अतिवृष्टि के मद्देनजर बुधवार सुबह रत्नागिरि के जिला कलेक्टर देवेंद्र सिंह से फोन पर बातचीत की और बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली। चिपलून में वाशिष्ठी नदी का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है और पिछले दो दिनों से कोंकण के चिपलून और उसके आसपास के इलाकों में अतिवृष्टि होने से नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। इसके परिणामस्वरूप चिपलून शहर के निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है। इस पृष्ठभूमि में श्री पवार ने श्री सिंह से फोन पर बात की और चिपलून सहित जिले में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में राज्य के कई स्थानों पर अतिवृष्टि की चेतावनी दी है। श्री पवार ने जिला कलेक्टरों को तत्काल एहतियाती कदम उठाने, राहत कार्य और आपदा प्रबंधन टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया। श्री पवार के साथ विधायक शेखर निकम भी मौजूद रहे। श्री पवार ने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया कि अतिवृष्टि को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर नागरिकों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए।उन्होंने बाढ़ प्रभावितों को तत्काल आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने का निर्देश दिया और यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^