पुलवामा में आतंकवादी हमले में दो वनकर्मी घायल: पुलिस
19-Jul-2023 03:47 PM 4867
श्रीनगर, 19 जुलाई (संवाददाता) जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में एक आतंकवादी हमले में वन विभाग के दो कर्मचारी घायल हो गये। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों को शुरुआत में संदेह था कि रात के समय लकड़ी तस्करों ने वनकर्मियों पर हमला किया होगा। पुलिस ने हालांकि इसे आतंकवादी हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस थाना राजपोरा को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि आतंकवादियों ने पड़ोसी जिले बडगाम के वन विभाग की एक टीम पर गोलीबारी की है, जिसमें दो वनकर्मी घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वनकर्मी टीम ने पुलवामा में बंगेंडर ब्रिज के पास लकड़ी तस्करों को पकड़ने के लिए एक चौकी लगाई थी। पुलिस ने कहा कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। दोनों घायल वनकर्मियों की पहचान बडगाम निवासी जहांगीर अहमद चाची और चरार-ए-शरीफ बडगाम के इमरान यूसुफ वानी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वनकर्मी अस्थायी श्रमिक इमरान को जांघ में गोली लगी थी और उसे विशेष उपचार के लिए श्रीनगर के एसएचएमएस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था। फॉरेस्टर जहांगीर को मामूली चोटें आईं और उसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राजपोरा पुलिस थाने ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके को पुलिस, सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ने घेर लिया है तथा गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया है। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान मौके से एके-47, गोला बारूद, दो खाली कारतूस और एक कारतूस की टोपी बरामद हुई है। उन्होंने कहा तलाशी अभियान जारी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^