17-Nov-2023 10:43 PM
7491
चंडीगढ़, 17 नवंबर (संवाददाता) पंजाब के सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने शुक्रवार को कहा कि अल्पसंख्यक वर्गों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकता है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अल्पसंख्यक वर्ग से सम्बन्धित विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए मेरिट-कम-मीन्ज़ बेस्ड स्कॉलरशिप स्कीम के अधीन उच्च शिक्षा और प्रोफेशनल संस्थाओं में पढ़ रहे विद्यार्थियों को कोर्स के लिए वज़ीफ़ा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य लक्ष्य अति-गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए सहायता प्रदान करना है। पंजाब सरकार द्वारा ‘मेरिट-कम-मीन्ज बेस्ड स्कॉलरशिप स्कीम फॉर माइनोरिटीज स्कीम’ में सिख, मुस्लिम, इसाई, पारसी और जैन वर्ग से सम्बन्धित विद्यार्थी कवर किये जाते हैं। इस स्कीम के अंतर्गत ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और प्रोफेशनल मेडिकल, नर्सिंग, फार्मेसी और मैनेजमेंट आदि संस्था में पढ़ रहे विद्यार्थियों को कोर्स के लिए वज़ीफ़ा दिया जाता है।...////...