पंजाब के तरनतारन में पाकिस्तानी ड्रोन बरामद
17-Nov-2023 10:37 PM 6433
जालंधर 17 नवंबर (संवाददाता) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में पंजाब के जिला तरनतारन के गांव कलश हवेलियां से एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि इलाके में एक ड्रोन उपस्थिति के बारे में विशेष जानकारी पर, बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा गांव कलश हवेलियां के बाहरी इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान दोपहर करीब सवा बारह बजे ग्राम कलश हवेलियां से सटे खेत से एक ड्रोन बरामद किया गया। बरामद ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर (मॉडल - डीजेआई मैट्रिस आरटीके 300, मेड इन चाइना) है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^