17-Nov-2023 08:50 PM
6946
श्रीनगर 17 नवंबर (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए- तैयबा के पांच स्थानीय आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मारे गये आतंकवादी अल्पसंख्यकों पर हुए कई हमलों में संलिप्त थे जिसमें पिछले साल अप्रैल में एक कश्मीरी पंडित पर हमला भी शामिल है।
पुलिस उप महानिरीक्षक रईस भट ने दक्षिणी कश्मीर में पत्रकारों से बात करते हुए ऑपरेशन को बलों के लिए 'बड़ी सफलता' बताया। उन्होंने कहा “यह एक बड़ी सफलता है क्योंकि ये आतंकवादी अल्पसंख्यकों पर कई हमलों में शामिल रहे हैं। वे पिछले साल अप्रैल में शोपियां में हुए एक हमले में शामिल थे, जिसमें चोटीगाम में एक कश्मीरी पंडित सोनू भट पर हमला किया गया था। इसके अलावा शोपियां में अल्पसंख्यक धरनास्थल पर हमले के पीछे भी इन्हीं का हाथ था। इस साल की शुरुआत में वे गगरान शोपियां में गैर-स्थानीय मजदूरों पर हमले में भी शामिल थे।
उन्होंने कहा “ आतंकवादियों के खात्मे से जाहिर तौर पर यहां सक्रिय आतंकी ढांचे को गंभीर झटका लगा है।”
मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए श्री भट ने कहा कि आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में विशिष्ट इनपुट मिलने और समन्वित प्रयासों के आधार पर, गुरुवार को कुलगाम पुलिस, सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, सेना की विशिष्ट 9 पैरा यूनिट और सीआरपीएफ की 18 बटालियन की इकाइयों द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था।
उन्होंने कहा ““लश्कर के आतंकवादियों के साथ संपर्क स्थापित किया गया था जो गांव के कुछ घरों में छिपे हुए थे।इसके बाद हुई मुठभेड़ में, लश्कर के पांच आतंकवादी मारे गए।”
पुलिस ने पांचों की पहचान समीर अहमद शेख, दानिश हमीद शेख, उबैद पडर, हंजला शाह - सभी शोपियां के निवासी और कुलगाम के यासिर भट के रूप में की है।
उन्होंने कहा, “ ऑपरेशन में बरामदगी में 04 एके सीरीज राइफलें, दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड और अन्य हथियार और गोला-बारूद शामिल हैं।”
स्थानीय लोगों ने बताया कि मुठभेड़ में हुई गोलीबारी में कम से कम दो घरों और एक गौशाला में आग लग गई।
कश्मीर में बुधवार के बाद से यह दूसरी मुठभेड़ थी। बुधवार को बारामूला जिले के उरी सेक्टर में मुठभेड़ में शीर्ष लॉन्चिंग कमांडर बशीर अहमद मलिक सहित दो आतंकवादी मारे गए थे।...////...