08-Jul-2022 11:19 PM
8931
श्रीनगर 08 जुलाई (AGENCY) दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में निचली गुफा के निकट अमरनाथ यात्रा मार्ग पर शुक्रवार शाम को भारी बादल फटने से अब तक कम से कम एक दर्जन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है और शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
पुलिस ने हालांकि, इस घटना में अब तक केवल आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात कर यात्रियों की स्थिति और उनके लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी ली।
सूत्रों ने कहा कि बादल उस स्थान पर फटा, जहां लंगर के अलावा तीर्थयात्रियों को टेंट आवास प्रदान किया गया था। उन्होंने बताया कि अचानक आई बाढ़ में कई तंबू बह गए जिसमें एक दर्जन यात्रियों की मौत हो गई और कई अब भी लापता हैं।
शुरुआत में घटनास्थल से दो शव बरामद किए गए और बाद में छह और शव निकाले गए। अन्य लापता श्रद्धालुओं की तलाश जारी है।
पुलिस महानिरीक्षक ने एक ट्वीट में कहा,“छह और मौतों की सूचना दी (अब तक कुल 08 मौतें) गयी है। घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया। बचाव अभियान अभी भी जारी है।”
सूत्रों ने हालांकि, कहा कि देर शाम घटनास्थल से चार और शव बरामद किए गए जिससे मरने वालों की संख्या 12 हो गई। उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि अभी भी कई लोग लापता हैं।
घटना में घायल कई लोगों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया।
पुलिस, सुरक्षा बलों और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की बचाव टीमों ने बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया है। एनडीआरएफ के महानदिशेक अतुल करवाल ने यहां बताया कि शाम करीब साढे पांच बजे बादल फटने की घटना के बाद आयी बाढ़ में श्रद्धालुओं के शिविर बह गये है।
श्री करवाल ने बताया कि राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गयी हैं। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की एक टीम गुफा के पास तैनात की गयी थी जो तुरंत बचाव एवं राहत कार्य में लग गयी थी। टीम ने कुछ लोगों को जीवित बचाया।
एनडीआरएफ और राज्य आपदा मोचन बल तथा अन्य टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। घटना के बाद उस इलाके में अफरा-तफरी मच गयी थी। पहाड़ों से सैलाब के साथ मलबा भी आया, जिससे यह हादसा हुआ।
आईजीपी ने ट्वीट कर कहा, “स्थिति नियंत्रण में है।”
कश्मीर घाटी के कई राजनीतिक नेताओं ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है और अमरनाथ तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की है।...////...