अमरनाथ यात्रा 23 अगस्त से अस्थायी रूप से निलंबित रहेगी
20-Aug-2023 05:54 PM 6887
श्रीनगर, 20 अगस्त (संवाददाता) तीर्थयात्रियों की कमी और ट्रैक बहाली कार्य को ध्यान में रखते हुए अमरनाथ यात्रा 23 अगस्त से अस्थायी रूप से निलंबित रहेगी। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी। अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम और मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के नुनवान मार्गों पर तीर्थयात्रियों के आवागमन में कमी और पटरियों का मरम्मत कार्य होने से अमरनाथ यात्रा 23 अगस्त से अस्थायी रूप से निलंबित रहेगी। श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने कहा,“ तीर्थयात्रियों के आवागमन में बहुत कमी आने और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा यात्रा पटरियों की तत्काल मरम्मत एवं रखरखाव कार्य करने से पवित्र गुफा जाने वाले इन दोनों मार्गों पर तीर्थयात्रियों का आवागमन फिलहाल उचित नहीं है इसलिए 23 अगस्त से दोनों मार्गों पर तीर्थयात्रा अस्थायी रूप से निलंबित रहेगी।’’ दक्षिण कश्मीर के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल मार्गों पर 01 जुलाई को अमरनाथ यात्रा शुरू हुई थी और अब तक 4.4 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ जी के दर्शन कर चुके हैं। "छड़ी मुबारक" (चांदी की छड़ी) पारंपरिक पहलगाम मार्ग से आगे बढ़ेगी, जो 31 अगस्त को यात्रा के समापन का प्रतीक होगी। अधिकारियों के अनुसार, अमरनाथजी की वार्षिक तीर्थयात्रा से न केवल स्थानीय लोगों को आजीविका का अवसर प्राप्त हुआ है बल्कि स्थानीय उद्यमियों के व्यवसाय को भी बढ़ावा मिला है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^