20-Aug-2023 05:41 PM
1826
हैदराबाद 20 अगस्त (संवाददाता) तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष एवं सांसद रेवंत रेड्डी ने रविवार को आरोप लगाते हुए सत्तारुढ़ भारत राष्ट्र समिति (टीआरएस) एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया।
श्री रेड्डी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर सोमाजीजुडा में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धाजंलि अर्पित करने के समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री गांधी के 18 वर्ष की उम्र में युवाओं को वोट देने के अधिकार की पहल पर प्रकाश डाला।
उन्होंने ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने, महिला आरक्षण स्थापित करने और तकनीकी क्रांति को आगे बढ़ाने में उनके प्रयासों के लि पूर्व प्रधानमंत्री की सराहना की। श्री रेड्डी ने दूरसंचार क्षेत्र में प्रगति और बेहतर पहुंच पर प्रकाश डालते हुए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की महत्वपूर्ण वृद्धि का श्रेय श्री गांधी के दूरदर्शी योगदान को दिया।
श्री रेड्डी ने 'फूट डालो और राज करो' की रणनीति जैसी विभाजनकारी नीतियां अपनाने के लिए भाजपा की आलोचना की।
उन्होंने भाजपा और बीआरएस के बीच साझा सिक्का चलाने वाली कठपुतलियों की तुलना करते हुए सुझाव दिया कि जहां प्रधानमंत्री पर अपने सहयोगियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया गया था, वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव कथित तौर पर राज्य के संसाधनों को अपने परिवार की ओर ले जा रहे हैं।
विधायक जग्गा रेड्डी ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले महान नेता के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रशंसा की।...////...