अमरनाथ यात्रा बारिश के कारण स्थगित
17-Jul-2025 01:28 PM 7840
श्रीनगर 17 जुलाई (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर में वार्षिक श्री अमरनाथजी यात्रा भारी बारिश के कारण गुरुवार को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गंदेरबल जिले के बालटाल आधार शिविरों से स्थगित कर दी गई। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण दोनों मार्गों पर मरम्मत का काम ज़रूरी हो गया है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने शुक्रवार को दोनों आधार शिविरों से तीर्थयात्रियों को रवाना करने से पहले काम पूरा करने के लिए मार्गो पर अपने कर्मियों और मशीनों को लगाया है। प्रवक्ता ने कहा, "पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मार्गो पर तत्काल मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जाने की आवश्यकता है। इसलिए आज दोनों आधार शिविरों से पवित्र गुफा की ओर किसी भी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं दिए जाने का निर्णय लिया गया। हालाँकि पिछली रात पंजतरणी शिविर में रुके यात्रियों को बीआरओ और पर्वतीय बचाव दलों की पर्याप्त तैनाती के तहत बालटाल की ओर जाने की अनुमति दी जा रही है।" कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा, "दिन के दौरान मौसम की स्थिति के आधार पर यात्रा संभवतः 18 जुलाई को फिर से शुरू हो जाएगी।" उल्लेखनीय है कि तीन जुलाई से शुरु हुई यात्रा के बाद से अब तक 2.47 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^