अमेरिका में हवाई प्रांत के जंगलों में भीषण आग, मरने वालों की संख्या बढ़कर 110 हुई
17-Aug-2023 12:08 PM 8938
हवाई, 17 अगस्त (संवाददाता) अमेरिका में हवाई प्रान्त के जंगलों में लगी भीषण आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 110 तक पहुंची। प्रांतीय गवर्नर जोश ग्रीन ने कहा कि अमेरिका के इतिहास में जंगलों में आग लगने की यह सबसे भीषण घटना है। श्री ग्रीन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “एक सौ दस लोगों के मरने की पुष्टि की गई है। हम जंगल की आग पर काबू पाने और लोगों को बचाने के लिए और अधिक आपदा स्थल की तैनात कर रहे हैं।” गवर्नर ने ट्वीट किया कि अधिकारियों ने बुधवार तक करीब 910 लोगों को 369 किराए के कमरों में शरण दी है। उन्होंने कहा कि "हमारे पास दीर्घकालिक किराये के लिए 700 प्रस्ताव हैं और 13 परिवारों को पहले ही रखा जा चुका है।" व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने बुधवार को कहा था कि राष्ट्रपति जो बिडेन और प्रथम महिला जिल बिडेन क्षेत्र में सबसे भीषण जंगल की आग से बचाए गए लोगों और अधिकारियों से मिलने के लिए 21 अगस्त को माउ के दौरे पर जाएंगे। उल्लेखनीय है कि हवाई में जंगल की आग शुष्क और गर्म मौसम के कारण लगी। इसके अलावा, यहां तूफानी हवाओं से यह आग और अधिक फैल गयी। इस भीषण आग से पर्यटक स्थल लाहिना सहित कई बस्तियां नष्ट हो गईं। सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों ने यहां की सड़कों पर आवागमन बंद कर दिया। सैकड़ों स्थानीय लोगों को इलाके से निकाला गया। पिछले सप्ताह, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हवाई में एक बड़ी आपदा की घोषणा की, जिससे द्वीपों पर लगी जंगल की आग से निपटने में मदद के लिए अतिरिक्त संघीय संसाधन उपलब्ध कराए गए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^