बंगलादेश में यूनिवर्सल पेंशन योजना का शुभारंभ
17-Aug-2023 01:16 PM 7438
ढाका 17 अगस्त(संवाददाता) बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए यूनिवर्सल पेंशन योजना का गुरुवार को शुभारंभ किया। सुश्री हसीना ने अपने सरकारी आवास गणभवन में प्रगति, सुरोक्खा, समता और प्रबासी पेंशन योजना की लॉचिंग की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यूनिवर्सल पेंशन योजना के तहत चार योजनाओं का आज शुभारंभ किया गया तथा अन्य योजनाएं बाद में लॉन्च की जायेगी। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की आत्मा यह देखकर प्रसन्न होगी कि उनकी सरकार देश के लोगों को एक सुंदर और बेहतर जीवन देने की कोशिश कर रही है, जिसके लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।” प्रधानमंत्री ने कहा कि यूनिवर्सल पेंशन योजना का मुख्य लक्ष्य देश के 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को इसके दायरे में लाना है और वे 60 वर्ष की आयु के बाद जीवन भर पेंशन सुविधा का आनंद लेंगे। पेंशन योजना के लिए आयु सीमा प्रारंभ में 50 वर्ष निर्धारित की गई थी जिसे बाद में संशोधित किया गया। 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी लगातार 10 वर्षों तक किस्तें चुकाकर पेंशन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। प्रगति योजना निजी नौकरी धारकों के लिए, सुरोक्खा स्व-रोज़गार व्यक्तियों के लिए, समता कम आय वाले लोगों के लिए और प्रबाशी योजना प्रवासी बंगलादेशियों के लिए लागू होगी। कार्यक्रम को वित्त मंत्री एएचएम मुस्तफा कमाल और बंगलादेश बैंक के गवर्नर अब्दुर रौफ तालुकदार ने भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव मोहम्मद टोफाजेल हुसैन मिया ने समारोह का संचालन किया जबकि वित्त प्रभाग की वरिष्ठ सचिव फातिमा यास्मीन ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर यूनिवर्सल पेंशन योजना पर एक वीडियो वृत्तचित्र भी दिखाया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^