अनंतनाग में सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
22-Mar-2025 11:05 AM 4418
श्रीनगर, 22 मार्च (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पुलिस ने हाल ही में हुई एक हत्या को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इससे कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक विभाजन को बढ़ावा देने की कोशिश करने के आरोप में श्रीनगर में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था। अनंतनाग थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने कहा, “अनंतनाग पुलिस ने कोकरनाग में हाल ही में हुई एक दुखद घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अनंतनाग थाने में प्राथमिकी दर्ज की है।” पुलिस निष्पक्ष और तथ्य-आधारित जांच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस ने कहा, “आधारहीन बयान फैलाने और सांप्रदायिक विद्वेष को भड़काने का कोई भी प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सार्वजनिक शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस ने लोगों से भ्रामक जानकारी से बचने का आग्रह किया है और कहा है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखते हुए न्याय सुनिश्चित करने के लिए लगन से काम कर रही हैं।” पुलिस ने गत 19 मार्च को अनंतनाग की लड़की के अपहरण एवं हत्या का मामला सुलझाया और श्रीनगर निवासी आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इसके एक दिन बाद श्रीनगर में एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक विभाजन को बढ़ावा देने के प्रयास के आरोप में हिरासत में लिया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^