03-Oct-2022 07:14 PM
6081
लखनऊ 03 अक्टूबर (संवाददाता) अंतरराष्ट्रीय एशियन जूनियर टेनिस (अंडर-14) प्रतियोगिता के पहले दिन सोमवार को उलटफेर देखने को मिले जब गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने पूरे दम खम के साथ कुछ वरीय प्रतिद्धंदियों को घुटनो पर बैठा दिया।
विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट में खेली जा रही प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त श्रावस्ती कुंडिलिया को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें गैर वरीयता प्राप्त शेरी शर्मा ने 5-7,6-3,6-2 से पराजित कर दिया वहीं पांचवी वरीयता प्राप्त तविशी खिलारीवाल को यूपी की गैर वरीयता प्राप्त खिलाडी परीज्ञा यादव ने 6-2,6-3 से सीधे सेंटों में पराजित कर दिया। इसके साथ ही छठी वरीयता प्राप्त श्रीनीति साई पोजूजो को गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी काव्या पांडेय ने 6-3,6-1 से पराजित कर दिया।...////...