04-Oct-2022 07:56 PM
6686
लखनऊ, 04 अक्टूबर (संवाददाता) अंतरराष्ट्रीय एशियाई जूनियर (अंडर-14) टेनिस प्रतियोगिता का दूसरा दिन मंगलवार भी कई उलटफेर का गवाह बना। बालक और बालिका वर्ग के मुकाबलों में कई वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अपने गैर वरीय प्रतिद्वंदी से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गये।
विजयंतखंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट में बालिका वर्ग में गैर वरीयता प्राप्त खुशी गौर ने दूसरी वरीयता प्राप्त हनी जुमानी को 7-5, 6-2 से हराकर सबको चौंका दिया जबकि सातवीं वरीयता प्राप्त मेहर शर्मा को आश्रिता माहेश्वरी ने 6-3,1-6, 6-4 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। शीर्ष वरीयता प्राप्त अलीना फरीद ने समाइरा कोहली को 6-2, 6-4 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।...////...