अपने अंदर के विद्यार्थी को जीवित रखें विधायक, प्रश्नों को 'लॉजिकल एंड' तक ले जाएं : तोमर
20-Dec-2023 04:13 PM 8159
भोपाल, 20 दिसंबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश विधानसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने आज अपना पदभार ग्रहण करते ही विधायकों का आह्वान किया कि वे अपने अंदर के विद्यार्थी भाव को हमेशा जीवित रखते हुए अध्ययन की प्रवृत्ति को कायम रखें और विधानसभा में जनहित में पूछे गए अपने सभी प्रश्नों को 'लॉजिकल एंड' तक लेकर जाएं। श्री तोमर स्वयं के सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद अपना संबोधन दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस, दोनों दलों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सदन के सभी पूर्व अध्यक्षों ने कई मानदंड स्थापित किए हैं। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि अब उनसे भी ऐसी ही अपेक्षाएं होंगी, ऐसे में उनकी ईमानदार कोशिश रहेगी कि वे अपने दायित्वों को पूरा करें। पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं। वे प्रयास करेंगे कि पक्ष और विपक्ष दोनों को साथ लेकर चलें। श्री तोमर ने कहा कि सदन नियमों से चलता है। सदन के नए सदस्य इन नियमों को जानें और वरिष्ठ सदस्य इस कार्य में उनकी मदद करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अध्ययन की शून्यता शॉर्टकट को प्रेरित करती है। सदन के नए और पुराने सभी सदस्य अध्ययन की प्रवृत्ति को और बढ़ावा दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सदस्य अपने भीतर के विद्यार्थी भाव को जीवित रखें। वे जनहित से जुड़े जो भी सवाल करते हैं, उन्हें एक तार्किक अंत तक लेकर जाएं। इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने श्री तोमर को बधाई देते हुए कहा कि श्री तोमर के व्यक्तित्व की विशालता के चलते ही वे सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि श्री तोमर पुरुषार्थ और विनम्रता की मूर्ति हैं। केंद्रीय मंत्री रहते हुए भी उन्होंने गरीबों और किसानों के लिए अभूतपूर्व कार्य किए। उन्होंने आशा जताई कि श्री तोमर के ज्ञान और अनुभव का लाभ पूरे सदन को मिलेगा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि श्री तोमर के चेहरे पर जिस प्रकार मुस्कान रहती है, अब मध्यप्रदेश का सदन भी उसी प्रकार मुस्कान से चलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि विपक्ष को भी श्री तोमर का आशीर्वाद प्राप्त होगा। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि श्री तोमर अजातशत्रु हैं, जिनसे पक्ष और विपक्ष सभी प्रभावित हैं। उन्होंने श्री तोमर के कृषि मंत्री रहते हुए किसान आंदोलन के दौरान के संस्मरणों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आंदोलन के समय किसान जोश में आते थे और श्री तोमर मुस्कुराते हुए उनका गुस्सा ठंडा कर देते थे। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गिरीश गौतम, डॉ सीतासरन शर्मा, वरिष्ठ विधायक कैलाश विजयवर्गीय, गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, प्रहलाद पटेल, रामनिवास रावत, डॉ राजेंद्र सिंह, राकेश सिंह, अजय विश्नोई, हेमंत कटारे, ओमकार सिंह मरकाम और विश्वास सारंग ने भी श्री तोमर को बधाई प्रेषित की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^