11-Aug-2023 08:33 PM
2981
नयी दिल्ली, 11 अगस्त (संवाददाता) निर्वाचन आयोग ने असम में विधानसभा और संसदीय निर्चाचन क्षेत्रों के नये परिसीमन में विधानसभा और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या को वर्तमान स्तर पर बनाए रखते हुए अनुसूचित जाति और जन जाति के लिए आरक्षित सीटों की संख्या क्रमश: आठ से बढ़ाकर नौ और 16 से 19 कर दी है।
नए परिसीमन में लोकसभा की एक सीट और विधानसभा की 19 सीटों का नाम बदल दिया गया है। आयोग ने परिसीमन संबंधी पक्का आदेश शुक्रवार को जारी किया जिसके अंतर्गत असम में विधानसभा की सीटों की संख्या को 126 और
लोकसभा सीटों की संख्या को 14 के वर्तमान स्तर पर बनाए रखा गया है।
आयोग की एक विज्ञप्ति के अनुसार नए परिसीमन में पश्चिम कार्बी आंगलोंग स्वायत्त जिले में विधान सभा सीट की संख्या एक बढ़ गयी है। विज्ञप्ति के मुताबिक बोडोलैंड जिलों में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 11 से बढ़ाकर 15 हो गयी है।
आयोग ने अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित दीफू और कोकराझार संसदीय सीटों की इस स्थिति को बरकरार रखा है। लखीमपुर संसदीय सीट को अनारक्षित बनाए रखा गया है। धेमाजी जिले में एक सीट अनारक्षित है।
आयोग ने संसदीय सीट 'दीफू' अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। इस क्षेत्र की सीमा में तीन स्वायत्त जिलों की छह विधान सभा सीटें आती हैं। बराक घाटी के कछार, हैलाकांडी और करीमगंज जिले को दो संसदीय सीटें दी गई हैं। एक संसदीय सीट का नाम 'काजीरंगा' और एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम 'मानस' रखा गया है।
विज्ञप्ति के अनुसार विधानसभा की मौजूदा 19 तथा लोकसभा की एक सीट का वर्तमान नाम परिवर्तित कर दिया गया है।
परिसमन आदेश के तहत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रम संख्या 4 दरांग का नाम बदल कर दरंग - उदलगुरी कर दिया गया है।
विधानसभा के क्षेत्र क्रम संख्या 9 मनकाचर का नाम बदल कर बिरसिंगजरूआ, क्षेत्र क्रम संख्या 11 दक्षिण सलमारा का नाम मनकाचर, क्रम संख्या 17 मानिकपुर का नाम सृजनग्राम, क्षेत्र संख्या 21 भवानीपुर का नाम भवानीपुर-सोरभोग, क्रम संख्या 25 रूपशी का नाम पकाबेतबारी, क्रम संख्या 28 बोको (अजजा) का नाम बोको-चायगांव (अजजा), क्रम संख्या
30 हाजो (अजा) का नाम हाजो-सुआलकुची (अजा), क्रम संख्या 41 गोबर्धन का नाम मानस, क्रम संख्या 55 बताद्रबा का नाम ढिंग, क्रम संख्या 60 नगांव का नाम नगांव-बताद्रबा, क्रम संख्या 69 सूतिया का नाम नादौर, क्रम संख्या 87 चबुआ का नाम चबुआ - लाहोवाल, क्रम संख्या 89 मोरन का नाम खोवांग, क्रम संख्या 113 दिमा हसाओ (अजजा) का नाम हाफलोंग (अजजा), क्रम संख्या 122 अल्गापुर का नाम अल्गापुर-कतलीचेर्रा, क्रम संख्या 123 बदरपुर का नाम करीमगंज उत्तर, क्रम संख्या 124 उत्तर करीमगंज का नाम करीमगंज दक्षिण, क्रम संख्या 125 दक्षिण करीमगंज का नाम पत्थरकांडी और क्रम संख्या 126 रतबारी (अजा) का नाम बदल कर राम कृष्ण नगर (आज) कर दिया गया है।
आयोग ने कहा है कि असम में निर्वाचन क्षेत्रों के नए परिसीमन के लिए हितधारकों से व्यापक परामर्श किया गया । आयोग ने इस संबंध में पहले प्राप्त 1200 से अधिक अभ्यावेदनों पर विचार किया तथा प्राप्त सुझावों / आपत्तियों में से
45 प्रतिशत का समाधान कर अंतिम आदेश पारित किया है।...////...