18-Oct-2023 09:51 PM
3059
नयी दिल्ली 18 अक्टूबर (संवाददाता) भारत एवं ब्रिटेन के द्विपक्षीय संबंधों पर आधारित प्रभात प्रकाशन की पुस्तक ‘दि रिवर्स स्विंग : कोलोनियलिज़्म टू कोऑपरेशन’ का आज यहां लोकार्पण किया गया।
प्रसार भारती के निदेशक मंडल के सदस्य एवं तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मीडिया सलाहकार रहे वरिष्ठ पत्रकार अशोक टंडन द्वारा लिखित इस पुस्तक का विमोचन पूर्व राजनयिक एवं केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया। समारोह की अध्यक्षता प्रभात प्रकाशन के श्री प्रभात कुमार ने की।
पुस्तक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शांतिदूत बनने की कहानी से लेकर औपनिवेशिक काल की घटनाएं, कोहिनूर हीरे की वापसी की मांग से लेकर आज़ादी के बाद भारत ब्रिटेन सैन्य सहयोग, आतंकवाद के खिलाफ मुकाबला, भारत ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते के प्रयास, संयुक्त हिन्द प्रशांत रणनीति, जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्र में सहयोग, रॉल्स रॉयस कार और क्रिकेट तक तमाम पहलुओं की चर्चा की गयी है।...////...