18-Oct-2022 07:15 PM
8958
जयपुर, 18 अक्टूबर (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अस्पतालों के लिक्विड एवं सॉलिड वेस्ट के निस्तारण के लिए बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 20 करोड़ रूपए के बजट एवं जयपुर जिले में एक नागरिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रथम चरण निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ रूपए कीमंजूरी दी है।
श्री गहलोत की ट्रीटमेंट प्लांट के लिए इस स्वीकृति से प्रदेश के बड़े अस्पतालों आरयूएचएस, एसएमएस अस्पताल, जनाना अस्पताल, महिला चिकित्सालय जयपुर, महात्मा गांधी अस्पताल जोधपुर, पीबीएम अस्पताल बीकानेर तथा चिकित्सा महाविद्यालय कोटा से संबद्ध अस्पतालों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित होंगे तथा अस्पतालों के लिक्विड़ एवं सॉलिड वेस्ट का निस्तारण किया जा सकेगा।
पर्यावरण की दृष्टि से अत्यन्त आवश्यक इन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का निर्माण आरयूआईडीपी द्वारा किया जाएगा। प्लांट के निर्माण के लिए लागत का 50 प्रतिशत व्यय चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा तथा 50 प्रतिशत राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल द्वारा वहन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने लिक्विड एवं सॉलिड वेस्ट का निस्तारण करने के लिए प्रदेश के बड़े अस्पतालों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए जाने के लिए बजट में घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री ने जयपुर जिले की जमवारामगढ़ तहसील के दौलतपुरा में खुलने वाले नागरिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रथम चरण के निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ रूपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी प्रदान की है। इस संस्थान के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को आपदा में लोगों की मदद करने सहित आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री गहलोत द्वारा संस्थान के प्रथम चरण के निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट वर्ष 2022-23 में दौलतपुरा (जमवारामगढ़), जयपुर में नागरिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने की घोषणा की थी। श्री गहलोत के इस फैसले से प्रदेश में आपदा के समय नागरिक सुरक्षा की टीम को मजबूती मिलने के साथ ही बेहतर ढ़ंग से आपदा प्रबंधन किया जा सकेगा। प्रस्ताव के अनुसार, नागरिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य 32.53 करोड़ रूपए की लागत से तीन चरणों में पूरा किया जाएगा।...////...