12-Jul-2023 02:15 PM
5871
मुंबई, 12 जुलाई (संवाददाता) अतरंगी टीवी हिंदी में डब किए गए कोरियाई, तुर्की, रूसी और दूसरी भाषाओं के नाटकों को प्रसारित करने वाला एकमात्र हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल (जीईसी) होगा। मीडिया मालिक विभु अग्रवाल द्वारा संचालित अतरंगी टीवी मई 2022 में अपनी शुरुआत के समय से अपने कंटेंट के साथ दर्शकों का मनोरंजन करता रहा है। हाल में इसने अपना पहला साल पूरा किया और अब अपनी पेशकश तथा कंटेंट को नए स्वरूप में पेश करने को तैयार है। 17 जुलाई से, अतरंगी टीवी हिंदी में डब किए गए विदेशी भाषाओं का कंटेंट प्रसारित करने वाला पहला हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल बन जाएगा। दर्शकों के लिए अंग्रेजी में सबटाइटल्स के साथ इन कंटेंट को पूरे देश में प्रसारित किया जाएगा। अतरंगी में अब ‘फिरंगी’ तड़का होगा जिसमें टेलीविज़न देखने वाले लोग हिंदी में डब किये गए बेहद-प्रशंसित कोरियाई, तुर्की, रूसी और दूसरी विदेशी भाषाओं की ड्रामा सीरीज के उत्तम कंटेंट देख सकेंगे। इस चैनल के पास विभिन्न प्रशंसित विदेशी शोज की चुनिंदा लाइब्रेरी होगी और यह 15 वर्ष से अधिक उम्र वाले दर्शकों की ज़रूरतों के अनुकूल होगा। विभु अग्रवाल ने कहा कि, हम अतरंगी टीवी में गुणवत्तापूर्ण अंतरराष्ट्रीय ड्रामा को शामिल करके बेहद रोमांचित महसूस कर रहे हैं। हमारे अनुसंधान और ओटीटी ऐप से प्राप्त डेटा से पता चलता है कि कोरियाई और तुर्की ड्रामा सीरीज को भारतीय दर्शक पसंद करते हैं और इनके लिए देश में दर्शकों का एक वर्ग मौजूद है। हम पूरे देश में हिंदी बोलने और समझने वाले दर्शकों के लिए उत्कृष्ट कंटेंट प्रदान करने का लगातार प्रयास करते रहे हैं। अतरंगी टीवी अब अपने समर्पित दर्शकों के लिए हिंदी में डब की गई कोरियाई, तुर्की, रूसी और दूसरे प्रशंसित विदेशी भाषाओं की दुनिया भर की सीरीज को प्रसारित करेगा। हम मौलिक प्रोग्रामिंग के चार घंटों के प्रसारण के साथ शुरुआत कर रहे हैं। यह पहली बार होगा जब कोई हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल अपने उपभोक्ताओं को यह अद्वितीय अनुभव प्रदान करने जा रहा है।अतरंगी टीवी ड्रामा सीरीज प्रसारित करेगा जो शानदार दृश्यात्मक स्टोकरी-टेलिंग और विश्व के मशहूर ऐक्टर्स के प्रदर्शन के साथ मनोरंजक, विचारोत्तेजक और आकर्षक हैं। इसकी बिलकुल नई प्रोग्रामिंग में कोरियाई, तुर्की, रूसी कंटेंट सम्मिलित होंगे जिनके बाद दूसरी विदेशी भाषाओं के कंटेंट प्रसारित करने की योजना है। अतरंगी टीवी ने अपनी बेहतरीन कंटेंट लाइब्रेरी के लिए फिलहाल अज़ीज़, द लास्ट समर और ब्रोकन डेस्टिनी को चुना है।...////...