मुंबई, 12 जुलाई (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के डबिंग का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर इन दिनों फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बना रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर रणवीर सिंह ने डबिंग स्टूडियो से एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह सादे सफेद टी-शर्ट और सिर पर हेडफोन लगाए नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसे फिनिशिंग टच आरआरकेपीके धर्ममूवीज़ कैप्शन दिया।'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।...////...