बाढ़ की समस्या के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार: कुमार
12-Jul-2023 10:48 PM 6468
नयी दिल्ली 12 जुलाई (संवाददाता) कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डा. नरेश कुमार ने देश की राजधानी दिल्ली के इस समय बाढ़ की समस्या से ग्रस्त होने के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया है कि दिल्ली में नालों की साफ-सफाई नहीं होने के अलावा उसे ऊपर से ढंक दिए जाने से पानी का निकास बंद हो गया है। जगह-जगह पानी जमने का बहुत हद तक यही वजह है। इसके साथ ही पिछले सात सालों से पानी संचयन के लिए आधे से भी कम पैसे खर्च किए गए हैं। डा.नरेश ने यह खुलासा एक आरटीआई के हवाले से किया है जिसे तेजपाल द्वारा लगाया गया था। आरटीआई से खुलासा हुआ है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिनांक 1.4.2015 से 31.3.2022 तक दिल्ली में बरसाती पानी के संचयन के लिए सात साल में 60,25,00000 (साठ करोड़ पच्चीस लाख) स्वीकृत किए थे, लेकिन खर्च केवल 23,35,00000 (तेईस करोड़ पैंतीस लाख बयालीस हज़ार) ही खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 के चुनाव में श्री केजरीवाल ने यह दावा किया था कि दिल्ली में उनकी सरकार बनने के बाद बरसात के पानी को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। श्री केजरीवाल ने दिल्ली वालों से अपनी सरकार बनवाने का आग्रह करते हुए यह कहा था कि इसके बाद बरसात के पानी का संचयन किया जाएगा और इस पानी को साफ़ करके दिल्लीवासियो को पीने के सप्लाई किया जाएगा। इस तरह दिल्ली में पीने के पानी की समस्या ख़त्म हो जाएगी। लेकिन आज पानी की समस्या से दिल्ली पूरी तरह से ग्रस्त हो गई और उससे बचने का सरकार के पास कोई उपाय सूझ नहीं रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^