12-Jul-2023 11:18 PM
2586
नयी दिल्ली, 12 जुलाई (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार पर राज्य को अपराधियों का ‘सेफ हैवन’ यानी सुरक्षित ठिकाना बनाने का आरोप लगाया है।
केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक में ‘राहुल गांधी की कांग्रेस सरकार’ में जो हो रहा है वह बहुत ही शर्मनाक है।
कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य राजीव चंद्रशेखर ने स्वयं किए गए एक वीडियो शूट में कहा,‘‘जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की नृशंस हत्या की गई है, जो अत्यंत दुखद और कष्टदायक है।’’
राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने के तुरंत बाद कानून-व्यवस्था की हालत खराब बताते हुए भाजपा नेता ने कहा कि महज कुछ ही महीनों में कर्नाटक अपराधियों और अपराध के लिए एक सुरक्षित ठिकाना बन गया है।
जैन मुनि की हत्या मामले में पुलिसिया कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भाजपा के बार-बार विरोध प्रदर्शन के बाद ही पुलिस और सरकार का हरकत में आना यह दर्शाता है कि कर्नाटक निश्चित रूप से इस प्रकार की आपराधिक घटनाओं के लिए एक सुरक्षित ठिकाना बनता जा रहा है।
कर्नाटक के हालात पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा,‘‘ कोई पुलिस अपनी सहकर्मी महिला पुलिस के साथ दुष्कर्म करे, युवा ब्रिगेड के लोगों को मारे और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में खुलेआम एक कंपनी के दफ्तर में घुसकर कंपनी के एमडी तथा सीईओ को मार डाले, इससे जाहिर है कि कर्नाटक अपराधियों के लिए सुरक्षित अड्डा बन गया है।’’
उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति का नतीजा है।...////...