25-Mar-2022 07:11 PM
6624
शिमला, 25 मार्च (AGENCY) हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत गुल्लरवाला स्थित एफी फार्मा उद्योग में आगजनी से लाखों रुपये का नुकसान हो गया है।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग बद्दी के फायर टेंडर और क्यूआरवी वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आगजनी में मशीन, पैनल, कच्चा एवं तैयार माल आगजनी की भेंट चढ़ गया।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आगजनी में 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है जबकि दमकल विभाग ने करोड़ों रुपये की संपत्ति को आग की भेंट चढ़ने से बचा लिया।
बद्दी फायर ऑफिसर कुलदीप ठाकुर ने बताया कि दमकल विभाग को ठाणा स्थित एफी फार्मा में आगजनी की सूचना 1.35 पर मिली। मौके पर दो फायर टेंडर एवं एक क्यूआरवी वाहन की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आगजनी में फार्मा मशीनें, पैनल, कच्चा और तैयार माल जलकर राख हो गया। कुलदीप ठाकुर की अगुवाई में राम लोक, सुदर्शन, हरी सिंह, अशोक कुमार, देसराज, दयाल चंद, राजेश कुमार, होम कृष्ण व मदन लाल की टीम ने आगजनी पर काबू पाया और करोड़ों की संपत्ति को आग की भेंट चढने से बचा लिया।...////...