बलकार सिंह ने राज्य के विभिन्न जिलों के विकास कार्यों का लिया जायज़ा
22-Aug-2023 07:26 PM 3736
चंडीगढ़, 22 अगस्त (संवाददाता) पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने मंगलवार को विभिन्न जिलों के विकास कार्यों का जायज़ा लेने के लिए की गयी समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि राज्य भर में चल रहे कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। श्री सिंह ने बरनाला, श्री मुक्तसर साहिब, तरन तारन, अमृतसर, बठिंडा, गुरदासपुर, पठानकोट, फ़िरोज़पुर, लुधियाना, मानसा, मोगा, फतेहगढ़ साहिब, एस. ए. एस. नगर जिलों में चल रहे विकास कामों का जायज़ा लेते हुये अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन विकास कामों को तेज़ी से मुकम्मल किया जाये। श्री सिंह ने इन जिलों में पड़ती नगर कौंसिलों/नगर पंचायतों हंड्यिया, बरीवाला, खेमकरन, तरन तारन, बाबा बकाला साहिब, राजा सांसी, रामपुरा फूल, तलवंडी साबो, डेरा बाबा नानक, नरोट जैमल सिंह, मक्खू, मल्लांवाला ख़ास, माछीवाड़ा, मलौध, साहनेवाल, मूल्लांपुर दाखा, भीखी और सरदूलढ़, बाग्गा पुराना, घड़ूंआ, धर्मकोट और अमलोह में अमरुत, स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन-2, शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम-3 और नयी अनुदानाें के साथ चलने वाले विकास कामों सम्बन्धी विस्तारपूर्वक चर्चा की और अधिकारियों को कहा कि वह जंगी स्तर पर इन कामों को मुकम्मल करें। उन्होंने कार्यकारी अधिकारियों और सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों को कहा कि वह ज़िला प्रशासन के साथ तालमेल करके सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए उचित स्थानों का चयन करें। उन्होंने यह भी कहा कि जहाँ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम प्रगति पर है, उन कामों को जल्द मुकम्मल किया जाये। मंत्री महोदय ने नगर कौंसिल/ नगर पंचायतों के अधिकारियों को कहा कि यदि उनको अपने इलाके में साफ़- सफ़ाई रखने के लिए किसी भी तरह की मशीनरी की ज़रूरत है तो उनकी प्राथमिकता के आधार पर खरीद की जाये। उन्होंने कहा कि राज्य निवासियों को बुनियादी सहूलियतें, साफ़-सुथरा और प्रदूषण रहित वातावरण मुहैया करवाने के लिए विकास कामों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कार्यकारी अधिकारियों और सीवरेज बोर्ड के कार्यकारी इंजीनियरों को हिदायत की कि वह कोई भी नया प्रोजेक्ट बनाने सम्बन्धी पूरी जानकारी सम्बन्धित हलका विधायक के साथ सांझा करें जिससे क्षेत्र विधायक की तरफ से स्थानीय लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य करवाए जा सकें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^