22-Aug-2023 07:22 PM
3410
चंडीगढ़, 22 अगस्त (संवाददाता) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डाॅ बलजीत कौर ने मंगलवार को दिव्यांग एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक दौरान कहा कि सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग राज्य के दिव्यांगजनों की भलाई के लिए लगातार कार्यशील है।
डाॅ कौर ने बताया कि पंजाब के अलग-अलग विभागों, कारपोरेशन और बोर्ड में दिव्यांग वर्ग से सम्बन्धित खाली और बैकलॉग के पदों को भरने, दिव्यांग मुलाजिमों की तरक्की करने, दिव्यांग खिलाड़ी वर्ग से सम्बन्धित माँगों, दिव्यांग वर्ग
की पेंशन सम्बन्धी माँगों, दिव्यांग वर्ग के एक सहयोगी को मुफ़्त बस सफ़र, दिव्यांगों के बच्चों की फीस माफ करने की सहूलियतों के अलावा अन्य जायज माँगों का जल्द ही हल निकाला जायेगा।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार राज्य के दिव्यांगजन वर्ग का जीवन आसान बनाने के लिए वचनबद्ध है। मंत्री
ने बैठक के दौरान एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को विश्वास दिलाया कि उनकी जायज माँगों पर विचार करके हल किया जायेगा।...////...