बलिया: घर बैठे मुफ्त का वेतन ले रहे तीन अध्यापक निलंबित
20-Sep-2022 11:23 PM 6052
बलिया, 20 सितंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल जाने बिना घर बैठे मुफ्त का वेतन ले रहे दो प्राथमिक विद्यालयों के तीन अध्यापकों को मंगलवार को निलंबित कर दिया। इनमें एक प्रधानाध्यापक भी शामिल है। विभाग के सूत्रो ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह ने जिले के रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चौहान बस्ती रामपुर व प्राथमिक विद्यालय लबकरा का सोमवार को निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय चौहान बस्ती रामपुर की उपस्थित पंजिका पर सहायक अध्यापिका अर्चना का हस्ताक्षर था, पर वह विद्यालय पर उपस्थित नहीं पाई गई। सिंह ने मंगलवार को अर्चना का निलंबिन आदेश जारी कर उन्हें कन्या प्राथमिक विद्यालय गढ़िया से सम्बद्ध कर दिया। इस मामले की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी मुरलीछपरा को सौंपी गई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^