21-Dec-2024 07:12 PM
8601
चेन्नई, 21 दिसंबर (संवाददाता) बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से आगे बढ़ गया है, जो अगले 12 घंटों तक अपनी तीव्रता बनाए रखने और बाद में, समुद्र के ऊपर धीरे-धीरे कमजोर होने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केन्द्र (आईएमडी) ने शनिवार को बताया कि आंध्र प्रदेश तट से दूर बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य में बना दबाव पिछले छह घंटों में 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है। यह अब आज सुबह 08:30 बजे विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) से लगभग 430 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व, चेन्नई (तमिलनाडु) से 480 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व और ओडिशा के गोपालपुर से 590 किलोमीटर दक्षिण में बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य में केंद्रित है। यह दबाव धीरे-धीरे पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों तक अपनी तीव्रता बनाए रखने के बाद समुद्र के ऊपर धीरे-धीरे कमजोर पड़ने का अनुमान है। तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और कराइकल क्षेत्र में एक या दो स्थानों पर अगले सात दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने औऱ यहीं 27 दिसंबर को धुंध छाए रहने के आसार हैं।...////...