24-Jan-2024 05:29 PM
7433
बेंगलुरु, 24 जनवरी (संवाददाता) कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस के एक भी नेता को बंगाल से चुनाव लड़ने लायक नहीं समझा, इसलिए यह (कांग्रेस) एक ‘नालायक’ पार्टी है।
श्री अशोक ने दावा किया कि सुश्री बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में आठ सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सबसे पुरानी पार्टी (कांग्रेस) की ‘अव्यवहारिक मांग’ को मानने से इनकार कर दिया है।
भाजपा नेता ने संवाददाताओं को इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं ममता बनर्जी के रुख (कांग्रेस की मांग नहीं मानने के लिए) का स्वागत करता हूं। उनका आशय था कि कांग्रेस का एक भी नेता पश्चिम बंगाल में लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने लायक नहीं है। इसलिए यह एक नालायक पार्टी है।”
उन्होंने कहा, न केवल सुश्री बनर्जी, बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी जल्द ही कांग्रेस को अलविदा कह देंगे।
बेंगलुरु में आयोजित पहली इंडी गठबंधन बैठक पर कटाक्ष करते हुए श्री अशोक ने कहा, “वे सभी वेस्ट एंड होटल में बेहतरीन बिरयानी खाने के लिए बेंगलुरु आए थे...ममता बनर्जी चाहती हैं कि कांग्रेस का पश्चिम बंगाल से सफाया हो जाये।’’
इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि गठबंधन टूट गया है और यह कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है। उन्होंने कहा, “इंडी गठबंधन टूट गई है। ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और अखिलेश यादव जैसे नेताओं के बिना यह गठबंधन क्या है? यह कलह कांग्रेस की नीति और रवैये को दर्शाती है। जब कांग्रेस विपक्ष का विश्वास हासिल करने में असमर्थ है, तो क्या उसे जनता का विश्वास हासिल होगा? यह कांग्रेस के लिए तगड़ा झटका है।”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कि भारत में कोई ‘राम लहर’ नहीं है, इस पर श्री बोम्मई ने कहा, “जब आप रावण के चश्मे से देखते हैं, तो आपको वहां राम नहीं दिखते, लेकिन जब आप राम की भक्ति के चश्मे से देखते हैं, वह आपको हर जगह राम लहर नजर आएंगी।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उपवास पर सवाल उठाने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली के बारे में पूछे जाने पर श्री बोम्मई ने कहा, “मुझे नहीं पता, हो सकता है उन पर बढ़ती उम्र का असर हुआ हो। मुझे नहीं पता कि वह ऐसी टिप्पणियां क्यों कर रहे हैं जो वास्तव में सच या प्रासंगिक नहीं हैं।...////...