07-May-2024 01:43 PM
4731
कोलकाता, 07 मई (संवाददाता) लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल की चार संसदीय सीटों पर हो रहे मतदान में मंगलवार सुबह 11 बजे तक यानी पहले चार घंटों में अनुमानित 32.82 प्रतिशत मतदान हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुर्शिदाबाद में जहां 32.72 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं जंगीपुर में 33.81 प्रतिशत, मालदा (उत्तर) में 31.73 प्रतिशत और मालदा (दक्षिण) में 33.09 प्रतिशत मतदान हुआ। इससे पहले सुबह नौ बजे तक 15.85 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस दौरान मुर्शिदाबाद में 14.87 प्रतिशत, जंगीपुर में 16.95 प्रतिशत, मालदा (उत्तर) 15.33 प्रतिशत और मालदा (दक्षिण) 16.03 प्रतिशत में मतदान हुआ था।
राज्य में 26,12,395 महिलाओं और 154 ट्रांसजेंडरों सहित कुल 73,37,651 मतदाताओं को चार लोकसभा सीटों के 57 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। निर्वाचन अधिकारियों को पहले चार घंटों में कुल मिलाकर 298 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।
इस बीच, बंगाल में मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार मोहम्मद सलीम ने तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर रानी नगर में मतदाताओं को मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोकने का आरोप लगाया गया है और इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की है। उन्होंने कहा, “मुझे स्थानीय पुलिस पर कोई भरोसा नहीं है, जो निष्क्रिय रहती है। मैंने मतदाताओं की सहायता के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) को फोन किया है। मैं उन अवांछित लोगों का पीछा करूंगा जो मतदाताओं को मतदान केंद्र संख्या 39 में प्रवेश करने से रोक रहे हैं।”
श्री सलीम ने आरोप लगाया कि तृणमूल कार्यकर्ता आम मतदाताओं को लगातार धमकी दे रहे हैं। मुर्शिदाबाद में एक बूथ पर तृणमूल के नकली एजेंट की पहचान करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
जंगीपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी धनंजय घोष ने भी आरोप लगाया है कि उनके दो एजेंटों को हरिहरपारा स्थित मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोका गया। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल समर्थकों द्वारा मतदाताओं को मतदान केंद्रों के बाहर जाने से रोकने की शिकायतों के बावजूद मतदान केंद्र के बाहर तैनात राज्य पुलिस स्थिर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बल मतदान केंद्र परिसर के अंदर थे, लेकिन सत्ताधारी पार्टी के समर्थकों ने मतदान केंद्र तक पहुंच में बाधा डाली। उधर, तृणमूल ने ऐसे सभी आरोपों का खंडन किया और कहा, “जंगीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार धनंजय घोष ने गुंडागर्दी का प्रदर्शन किया।”
इस घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय बलों की त्वरित प्रतिक्रिया टीम मुर्शिदाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रानी नगर पहुंच गई है, जहां बम फेंके गए थे। चुनाव आयोग ने जंगीपुर के भाजपा उम्मीदवार और तृणमूल उम्मीदवार के बीच झड़प के संबंध में भी रिपोर्ट मांगी है, क्योंकि तृणमूल उम्मीदवार ने कथित तौर पर भाजपा उम्मीदवार पर हमला किया था लेकिन स्थिति को बहाल करने के लिए केंद्रीय बल और राज्य पुलिस ने हस्तक्षेप किया था। मुर्शिदाबाद के भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर घोष ने आरोप लगाया कि अजीमगंज बूथ 64 की पीठासीन अधिकारी उसी स्कूल की प्रधानाध्यापिका हैं।
श्री घोष ने कहा कि मामले की जानकारी चुनाव आयोग को दी गई, जिसने विवादास्पद मुद्दे पर गौर करने का आश्वासन दिया।...////...