बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर दोपहर तक 36.69 प्रतिशत मतदान
07-May-2024 02:19 PM 5633
पटना 07 मई (संवाददाता) बिहार में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया संसदीय क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक लगभग 36.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन पांच लोकसभा सीटों के लिए दोपहर एक बजे तक लगभग 36.69 प्रतिशत मतदान हुआ। सुपौल संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 38.58 प्रतिशत जबकि झंझारपुर में सबसे कम 34.94 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, अररिया में 37.09 प्रतिशत, खगड़िया में 36.08 प्रतिशत और मधेपुरा में 36.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। अररिया से राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम ने पैतृक गांव सिसौना मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 123 पर परिवार के साथ मतदान किया। उनके साथ उनकी पत्नी गजाला और मां स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन की पत्नी भी मौजूद थीं। मधेपुरा में राजद प्रत्याशी प्रो. कुमार चंद्रदीप ने मतदान किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के बेटे शांतनु शरद यादव ने मधेपुरा में वोट डाला। मधुबनी से यहां प्राप्त सूचना के अनुसार, झंझारपुर के अररिया संग्राम मतदान केंद्र संख्या 265 पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का सीरियल नंबर उल्टा रहने के कारण मतदाताओं ने हंगामा किया और मतदान रोक दिया है। सूचना मिलते ही झंझारपुर के पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार मौके पर पहुंचे और मतदाताओं को समझाने की कोशिश की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^