15-Mar-2022 11:00 PM
6463
सूरत,15 मार्च (AGENCY) गुजरात में सूरत शहर के पूणा क्षेत्र में एक बस से अवैध शराब बरामद करके 45 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सूचना के आधार पर सूरत-कडोदरा रोड़ पर नियोल चेक पोस्ट नाका के निकट दमण से आ रही एक टैवेल्स की बस की तलाशी ली गयी। इस दौरान बस सवार 45 यात्रियों से थैले, स्कूल बैगों में से शराब की 265 बोतलें, बस जब्त करके बस चालक, कंडक्टर सहित 47 लोगों को पकड़ लिया गया। जब्त शराब की कीमत 46,160 रुपये और बस की कीमत 8,00,000 रुपये आंकी गयी है।
पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।...////...