पुणे को अगले वर्ष मिलेगा नया टर्मिनल भवन
16-Mar-2022 08:22 PM 3610
पुणे 16 मार्च(AGENCY) महाराष्ट्र के पुणे स्थित हवाई अड्डा का नया टर्मिनल भवन बढ़ी हुई क्षमता के साथ बनाया जायेगा। भारतीय हवाई अड्डा प्रधिकरण (एएआई) 475 करोड़ की लागत से टर्मिनल इमारत का निर्माण कर रहा है। इमारत के निर्माण का काम अगस्त 2023 में पूरा होने की संभावना है। सरकार की ओर से दी गयी जानकारी में बताया गया कि टर्मिनल भवन का निर्माण मौजूदा भवन 22,300 वर्ग किलोमीटर में फैला है और इस टर्मिनल पर प्रत्येक साल 70 लाख यात्रियों का आवागमन होता है। एएआई नये भवन को आधुनिक उपकरण के साथ बनाया जा रहा है। नए टर्मिनल का बड़े पैमाने पर पांच लाख वर्ग किलोमीटर से ज्यादा में निर्माण किया जा रहा है। नए टर्मिनल को मौजूदा टर्मिनल के साथ एकीकृत करने पर कुल निर्माण क्षेत्र सात लाख 75 हजार वर्ग किलोमीटर का हो जायेगा जिसका यात्री संचालन क्षमता एक साल में 160 लाख से ज्यादा हो जायेगा। नया तथा एकीकृत टर्मिनल भवन वातानुकूलित होने के साथ-साथ इसमें 10 यात्रियों के लिए बोर्डिंग ब्रिज, 72 चेक-इन काउंटर और इन-लाइन बैगेज हैंडलिंग सिस्टम के साथ इसको बेहद शानदार बनाया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पूणे शहर के आधुनिक बुनियादी ढ़ाचे तथा यातायात साधन के महत्व पर प्रकाश डाला था, पुणे शहर शिक्षा, शोध एवं विकास, प्रौद्योगिकी तथा ऑटो-मोबाइल के क्षेत्र में अपना अलग पहचान बनाया है। पुणे हवाई अड्डे का पुनर्निर्माण पीएम-गतिशक्ति के राष्ट्रीय मास्टर प्लान के अंतर्गत किया जायेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^