‘बौखलाई सियासत’ नए चोले में पुराना खेला करने निकल पड़ी है: नकवी
02-Aug-2023 06:08 PM 2737
रामपुर 02 अगस्त (संवाददाता) विपक्षी दलों के महागठबंधन ‘इंडिया’ पर तंज कसते हुये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को कहा कि यूपीए(संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) जब एनपीए (नॉन परफार्मिंग एसेट) हो गया तो ‘बदनाम विरासत, बौखलाई सियासत’ नए चोले में पुराना खेला करने निकल पड़ी है। भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान श्री नकवी ने कहा “ ‘खानदानी खिलाड़ी’ का ‘पुरानी ढोल में नया खोल’ भी ‘ढोल में पोल’ ही साबित होगा। कुछ नए पार्टनर के साथ दिवालिया डायनेस्टी का यह गठबंधन सिर्फ ठगबंधन है। यूपीए के छल पर एनपीए की छाप छलचंदों की छवि को छलनी कर चुका है। इनके नए गठबंधन की हालत उस प्लेन की तरह है, जिसका पायलट अनाड़ी, पैसेंजर खिलाड़ी हैं। ऐसे प्लेन की या तो इमरजेंसी लैंडिंग होती है या वो क्रैश हो जाता है। उन्होने कहा “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम की गिनती ने कुनबे का गणित बिगाड़ दिया है, परिवार की ‘ मोदी हराओ सनक’ पर ‘पब्लिक का मोदी जिताओ’ संकल्प भारी है। 2024 के चुनावी चूल्हे पर ख्याली खिचड़ी, खानदानी खुरचन साबित होगी। ‘सपने एक मुंगेरी अनेक’ के अंतर्विरोध के अखाड़े में एकता का नगाड़ा टांय-टांय फिस्स होगा। एक तरफ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला जांचा-परखा खरा गठबंधन है। दूसरी तरफ कांग्रेस के छल की बाजीगरी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^