27-May-2025 11:59 PM
5036
जयपुर, 27 मई (संवाददाता) अगली पीढ़ी के वेंचर स्टूडियो बीओटी कंसल्टिंग ने ग्लोबल डिलीवरी सेंटर्स (जीडीसी) के लिए जयपुर में अपनी नई एसईजेड सुविधा के साथ भारतीय बाजार में आज प्रवेश किया।
बीओटी कंसल्टिंग के सीईओ मनप्रीत सिंह ने मंगलवार को यहां मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि बीओटी कंसल्टिंग ने 2.5 एकड़ में फैले, महिंद्रा वर्ल्ड सिटी जयपुर में अपने 250 से अधिक सीटर डिलीवरी सेंटर का निर्माण किया है जो कि 500 से अधिक उच्च गुणवत्ता वाली टेक्निकल जॉब्स क्रिएट करेगी। राजस्थान सरकार के साथ हुए 10 नवंबर 2024 को एमओयू पर हस्ताक्षर के साथ बीओटी कंसल्टिंग जयपुर की प्रतिष्ठा को भारत के नवाचार, प्रतिभा और डिजिटल बुनियादी ढांचे के लिए उभरते केंद्र के रूप में और मजबूत करेगा। यह विस्तार टियर-2 शहरों में टिकाऊ, उच्च-प्रदर्शन वाले डिलीवरी इकोसिस्टम के निर्माण के बीओटी के विजन की नींव रखता है, जो ग्लोबल परिवर्तन के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के साथ हुए एमओयू के अनुसार काम शुरु कर दिया गया हैं।...////...