मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में 5 मार्च से 10 मार्च 2024 तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की प्रभावी तैयारी की जाना सुनिश्चित की जाए। सभी कार्यक्रम बेहतर और व्यवस्थित हों। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश में होने वाले आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों की मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में समीक्षा कर रहे थे। बैठक में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा, सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त और कलेक्टर वीसी के माध्यम से बैठक से जुड़े।