04-Oct-2023 05:22 PM
4567
इंदौर, 04 अक्टूबर (संवाददाता) कांग्रेस महासचिव और पार्टी के मध्यप्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने आज आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जातिगत जनगणना का विरोध करना अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के साथ अन्याय है और इससे भाजपा का ओबीसी विरोधी डीएनए बेनकाब हो गया है।
श्री सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि ‘जितनी आबादी, उतना हक’ वक्त की मांग है। पिछड़े वर्गों, दलितों, आदिवासियों और गरीबों को उनकी जनसंख्या के आधार पर अधिकार देना सामाजिक समरसता का सूत्र है, इसीलिए पार्टी नेता राहुल गांधी व कांग्रेस लगातार ‘जातिगत जनगणना’ की मांग उठा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पूरी भाजपा इसके विरोध में है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस बात से डरी हुई है कि अगर इस वर्ग को अपनी असली संख्या मालूम चल गई, तो पार्टी उनका दमन नहीं कर पाएगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के डीएनए में ही ओबीसी के हक का विरोध है। भारत सरकार की नौकरियों में ओबीसी वर्ग के बड़ी संख्या में पद खाली हैं।...////...