05-Dec-2023 11:05 PM
7123
लखनऊ 05 दिसम्बर (संवाददाता) तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली सफलता से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में प्रयास शुरु कर दिये है।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ से गांव-गांव में जनमानस को जोड़ने का काम पार्टी के कार्यकर्ता करेंगें। गरीब के आवास,निःशुल्क राशन, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा, हर रसोई तक गैस, किसान का सम्मान, श्रमिक को काम तथा देश की आर्थिक व सामरिक समृद्धि की गारन्टी केे साथ यात्रा प्रदेश के प्रत्येक गांव तक पहुंचकर विकसित भारत के संकल्प को जनमानस के सामने प्रस्तुत करेगा। पार्टी की मंडल स्तर पर गठित 15 सदस्यीय टीम गांव, गली मोहल्ले, मजरे, टीले तक पहुंचकर यात्रा को जनमानस से जोड़ने का माध्यम बनेगी।...////...