भाजपा को धर्मान्तरण और साम्प्रदायिकता के सिवा कुछ नही आता- भूपेश
17-May-2023 08:43 PM 7627
रायपुर 17 मई(संवाददाता)छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर राज्य में धर्मान्तरण एवं साम्प्रदायकिता का सहारा लेकर माहौल खऱाब करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके सिवा उसे कुछ नही आता है। श्री बघेल ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इनकी फितरत में है कि जहां जाओं हिंसा करवाओ।इनकी रणनीति में ही है कि दो भाई को लड़ाओं तो एक साथ आ जायेगा,यानी पचास प्रतिशत साथ में।उन्होने कहा कि यहीं काम भाजपा ओडिशा में कर रही है,छत्तीसगढ़ में कर रही है और कर्नाटक में कर चुकी है।अब लोग धीरे धीरे इनका खेल समझने लगे है।कर्नाटक में इनका खेल कामयाब नही हो पाया। उन्होने रमन सरकार के कार्यकाल में हुए शराब घोटाले के कांग्रेस के लगाए आरोपो का जिक्र करते हुए कहा कि इस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह का यह कहना हास्यापद है कि इतनी देरी से इसे क्यों उठाया गया।उऩ्होने कहा कि देरी या पहले नही बल्कि उन्हे आरोपो पर सीधा जवाब देना चाहिए।उन्होने कहा कि रमन सरकार के कार्यकाल में हर महीने एक बड़ा घोटाला हुआ।फाइल पर जितनी धूल हटायी जायेंगी,उतने नए मामले खुलेंगे। श्री बघेल ने ईडी की कार्यवाहियों पर कल उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में ईडी वाले जेब में नोटिस लेकर घूम रहे है,जहां पर भी इच्छा हुई सामने वाले को नोटिस थमा दिया।उन्होने कहा कि शासकीय सेवकों के साथ थर्ड डिग्री का उपयोग किया जा रहा है। श्री बघेल ने कहा कि आयकर ने 2020 में जांच कर ली अब ईडी के लोग वाट्सएप लेकर घूम रहे है कि पूछताछ में अमुख ने नाम लिया है,इसलिए नोटिस थमायी जा रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^