भाजपा मणिपुर को लेकर अपना रूख स्पष्ट करे: अभिषेक
24-Jul-2023 07:44 PM 6406
कोलकाता, 24 जुलाई (संवाददाता) तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने मणिपुर में हो रही हिंसा पर अभी तक अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। श्री बनर्जी ने कहा कि मणिपुर में स्थिति बेहद परेशान करने वाली हैं। उन्होंने सवाल किया कि मणिपुर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘चुप्पी’ क्यों साधे हुए। उन्होंने आरोप लगाया, “आज भी बंगाल में 20 लाख से ज्यादा लोग ऐसे हैं जो अपने लिए घर बनाने के लिए आवास योजना के फंड का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने नया संसद भवन बनाने के लिए 1,500 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं, फिर भी उसकी संसद भवन में प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने इच्छा नहीं है।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं वर्ष 2022 में कहा था कि प्रत्येक व्यक्ति के सिर पर छत होगी। अब जुलाई 2023 चल रहा और बंगाल में 20 लाख से अधिक लोग अभी भी आवास योजना के लिए धन का इंतजार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार संसद में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहती है। उन्होंने कहा, “वे बंगाल और राजस्थान के मुद्दों का हवाला देकर मणिपुर से ध्यान भटका रहे हैं। हालांकि, मैं प्रधानमंत्री को सूचित कर दूं कि बंगाल में पिछले तीन महीनों से स्थिर इंटरनेट कनेक्टिविटी है और हमारे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिल्कुल ठीक है।” उन्होंने सवाल किया कि अगर प्रधानमंत्री को लगता है कि मणिपुर में स्थिति बेहतर है, तो वह मणिपुर में इंटरनेट कनेक्टिविटी बहाल क्यों नहीं कर रहे।” उन्होंने कहा, “यह मणिपुर में डबल इंजन सरकार की असलियत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के लिए यह शर्म की बात है, यह इस बात का प्रमाण है कि केंद्र सरकार कितनी नकारा और अयोग्य है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^