एनडीआरएफ महाराष्ट्र के रायगढ़ में बनायेगी आधार शिविर: पवार
24-Jul-2023 07:35 PM 4298
मुम्बई 24 जुलाई (संवाददाता) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सोमवार को कहा कि राज्य प्रकृति आपदा से प्रभावित रत्नागिरी,रायगढ़ और सैयदगिरी में सरकार ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का आधार शिविर बनाने का फैसला किया है। श्री पवार ने आज यहां विधानसभा में सदन को जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ में आपदा से संबंधित जल्द ही आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने राज्य में कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण गंभीर बाढ़ की स्थिति के बारे में कहा कि सरकार इरशालवाड़ी गांव में प्रत्येक आपदा पीड़ित को पांच हजार रुपये नकद के साथ मुफ्त खाद्यान्न का वितरण शुरू करके हर पहलू पर कड़ी नजर रखे हुए है। हम राज्य के हर उस नागरिक के साथ मजबूती से खड़े हैं जो प्राकृतिक आपदा से पीड़ित है। उन्होंने कहा, “विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदन में सदस्यों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा कि राज्य में भारी बारिश के साथ कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में सरकार हर पहलू पर नजर बनाए हुए है। हर जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।” उन्होंने कहा कि जहां जरूरी है वहां राहत कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि आपदा पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है, उनके आवास और भोजन की व्यवस्था की जा रही है और राहत कार्यों में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^