05-Jul-2023 10:56 PM
1456
बैद्यपुर, पश्चिम बंगाल, 05 जुलाई (संवाददाता) तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह कोरोना एक वायरस है और कोविशील्ड उसकी वैक्सीन है, उसी तरह भाजपा भी एक वायरस है और तृणमूल तथा सुश्री ममता बनर्जी उसका टीका हैं।
आठ जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हुगली जिले में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए श्री बनर्जी ने कहा, 'महंगाई के लिए भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं। हमें उन्हें सत्ता से उखाड़ने की जरूरत है और उन्हें तेजी से उखाड़ फेंकना होगा अन्यथा वे देश को गर्त में ले जाएंगे।”
उन्होंने कहा, "जिस तरह विरोध करने वाले पहलवानों को अपने पदक गंगा में डुबाने के लिए मजबूर किया गया, अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आई तो लोग उसी तरह अपना भविष्य डुबाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। भाजपा को सबक सिखाया होग और उसे हर कीमत पर खारिज करना होगा। "
उन्होंने कहा, "केंद्र की भाजपा सरकार ने बंगाल में 62 से अधिक योजनाओं के लिए धन रोक दिया है। पिछले दो वर्षों में 151 से अधिक केंद्रीय टीमों को बंगाल भेजा गया है।”
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बंगाल का फंड रोक दिया है, सिर्फ इसलिए क्योंकि वे राज्य में जीत नहीं सके। यह राशि भाजपा सरकार की निजी निधि नहीं है, यह बंगाल की गरीब जनता के हक़ का पैसा है। हमने काफी संयम दिखाया है, लेकिन संयम का समय समाप्त हो गया है। हमारे सामने तीन विकल्प हैं या तो भाजपा सरकार से अनुरोध करें, हमारे फंड जारी करने के लिए, या प्रधानमंत्री मोदी के पैर पकड़ें या दिल्ली जाकर उचित बकाया छीनने के लिए लड़ाई लड़े। हमने बाद वाला चुना - 'दिली चोलो' एक स्पष्ट आह्वान है जिसे हम अब अपना बकाया पाने के लिए उठाएंगे।'
तृणमूल नेताओं के पीछे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को लगाने को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए श्री बनर्जी ने कहा कि 2021 के बंगाल चुनाव को 26 महीने हो गए हैं। इन 26 महीनों में हमारे खिलाफ 27 झूठे मामले दर्ज किए गए हैं। भाजपा को सभी एजेंसियों का समर्थन मिल सकता है, चाहे वह ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग हो, चुनाव आयोग, अर्धसैनिक बल हों, लेकिन उनके पास जनता का समर्थन नहीं है।
महाराष्ट्र की राजनीतिक घटना को लेकर उन्होंने कहा, "कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ गारंटर हैं। फिर भी, परसों भाजपा ने महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायकों को अपने पाले में कर लिया। इन नेताओं के खिलाफ ईडी और सीबीआई द्वारा भ्रष्टाचार की जांच की जा रही है। भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की यही हकीकत है।...////...